आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने के बाद अब ओटीटी प्लैटफाम पर धमाल मचाने को तैयार है। कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सिनेमाघर में रिलीज होने वाली बिग बजट फिल्म है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई, तब से ही हर किसी की नजर इसपर टिकी थी। फिल्म से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, उसके अनुसार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। कोरोना महामारी के दौरान देखने को मिला था कि मेकर्स फिल्म रिलीज होने के चार हफ्तों बाद ही ओटीटी पर प्रीमियर कर दिया करते थे। अब आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर भी मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है।
गंगूबाई काठियावाड़ी के मेकर्स का कहना है आठ हफ्तों की रिलीज के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने वाले हैं। अब गंगूबाई काठियावाड़ी को ओटीटी प्लैटफाम पर भी देखा जा सकेगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 फरवरी को रिलीज हुई थी, अब 22 अप्रैल 2022 को ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर होगा। मालूम हो महामारी से पहले ये नियम था कि सिनेमाघरों में फिल्म के 8 हफ्ते पूरे होने के बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी फिल्म को रिलीज किया जाएगा।