
देश बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें सम्मान दे रहा है, दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों ने नोएडा के सेक्टर-63 में अंबेडकर प्रतिमा को क्षति पहुंचाई है। इससे दलित समाज में रोष व्याप् है। ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। गांव में माहौल शांत है।

लोगों में व्याप्त रोष को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात की गई है। दलित समाज की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। माहौल शांत है। लोगों को समझाया गया है।

नोएडा में सेक्टर-63 के पास छिजारसी गांव में यह वारदात हुई है। बताया गया कि बीती रात किसी असामाजिक तत्व ने गांव में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। गुरुवार सुबह ग्रामीण अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। इसके बाद गांव के दलित समाज में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। अंबेडकर प्रतिमा के आसपास भारी भीड़ एकत्र हो गई। दलित समाज के लोगों ने दुख जाहिर किया है।