बृजभूषण सिंह की जगह अवध ओझा को मिलेगा टिकट…? सामने आई BJP नेताओं से मुलाकात की तस्वीर…

आज के समय में यूपी में ही नहीं पूरे उत्तर भारत में अवध ओझा एक जाना पहचाना नाम बन गया है। ऐसे में बीजेपी उन पर भरोसा दिखा सकती है।

जब से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव कि उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी की है। तब से राजनीति गरमा गई है। इसी बीच खबर आ रही है, इस बार बीजेपी कैसरगंज से बृजभूषण सिंह की जगह अवध ओझा को टिकट दे सकती है।

आपको बता दें कि अवध ओझा सर पेशे से टीचर हैं। अवध ओझा यूपीएससी के बच्चों को पढ़ाते हैं. ऐसी खबरें आने की वजह है, अवध ओझा की वायरल फोटो। इस वायरल फोटो में बीजेपी के नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और अवध ओझा एक साथ दिख रहे हैं। जिसके बाद राजनीति के गलियारों में कयास लगाया जा रहा है, कि बीजेपी के तरफ से अवध ओझा चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। साथ हि यह भी खबर है अगर बीजेपी कैसरगंज से ब्रिज भूषण सिंह को टिकट देती है, तो अवध ओझा को प्रयागराज से चुनाव लड़ा सकती है।

आज के समय में यूपी में ही नहीं पूरे उत्तर भारत में अवध ओझा एक जाना पहचाना नाम बन गया है। ऐसे में बीजेपी उन पर भरोसा दिखा सकती है। सूत्रों की माने तो भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। ऐसे में देखना होगा क्या बीजेपी बृजभूषण सिंह के जगह अवध ओझा को टिकट देती है, या फिर अवध ओझा को किसी और सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

Related Articles

Back to top button