कंगना रनौत निर्देशित फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अवनीत कौर लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म चर्चाओं में इसलिए है क्योंकि नवाज़ुद्दीन और अवनीत के बीच 27 साल का बड़ा एज गैप है। आपको बता दें कि अवनीत महज आठ साल की उम्र से ग्लैमर वर्ल्ड में सक्रिय हैं। अवनीत सबसे पहले साल 2010 में रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में नजर आई थीं। इसके साथ ही अवनीत कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’, ‘चंद्र नंदिनी’ आदि में नजर आई थीं।
बता दें इससे पहले भी अवनीत कौर कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। जिसमें ‘करीब करीब सिंगल’ और ‘मर्दानी 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बहरहाल, अपने और नवाजुद्दीन के बीच के इस बड़े एज गैप पर बात करते हुए अवनीत ने कहा है, ‘मेरी नजर में मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच का यह एज गैप कहीं से भी प्रॉब्लम वाली बात नहीं है।
अवनीत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अपने एज गैप की बात करते हुए कहा, कि पहले भी कई फिल्मों में ऐली जोड़ियां देखी गई है। और वो सुपरहिट रही है। दर्शकों द्वारा एक्टर्स के परफॉरमेंस को पसंद भी किया गया है. साथ ही कई ऐसी पेयरिंग को दर्शकों का पॉजिटिव फीडबैक भी मिला है। अवनीत आगे बताती हैं कि कंगना मैम यह बात पहले ही बता चुकी हैं कि यह फिल्म की रिक्वायरमेंट है और मैं उनकी बात से सहमत हूं।