बसंत पंचमी: ज्ञान के साथ-साथ संगीत की देवी हैं मां सरस्वती, पूजा अर्चना से होती है ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति

माघ के महीने का चौथा स्नान पर्व बसंत पंचमी आज है। बसंत पंचमी के स्नान को लेकर हरिद्वार समेत सभी स्नान के घाटों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

माघ के महीने का चौथा स्नान पर्व बसंत पंचमी आज है। बसंत पंचमी के स्नान को लेकर हरिद्वार समेत सभी स्नान के घाटों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ज्ञान और आराधना की देवी मां सरस्वती की आराधना करने के लिए लोग गंगा स्नान कर रहे हैं। हिंदू धर्म की मान्यता है अगर आप इस दिन की शुरुआत गंगा स्नान से करते हैं तो आपको ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति होती है।

आज तीर्थस्थल हरिद्वार समेत सभी घाटों पर लोग इस शुभ दिन की शुरुआत गंगा स्नान से करते हैं इसके बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं। मां सरस्वती ज्ञान की देवी के साथ-साथ संगीत की देवी भी है जिसको लेकर आज लोग संगीत का अभ्यास भी करते हैं जिससे उनके सुरों में मां सरस्वती का वास हो सके।

बसंत पंचमी और 26 जनवरी के दिन स्नान को लेकर पुलिस द्वारा तमाम तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन दुरुस्त है। बसंत पंचमी के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रसिद्ध मंदिर से लेकर तमाम घाटों पर अपनी नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button