Trending

स्क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस का बड़ा एक्शन, ढोल-नगाड़ों के साथ घर पहुंची पुलिस

स्क्रैप व सरिया माफिया के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए घर पर अनाउंसमेंट कर ढोल नगाड़ों के साथ धारा-82 के तहत कार्रवाई की।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा में स्क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। उसके और उसके फरार साथियों के धड़पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। इस बीच बुधवार यानी 28 फरवरी को स्क्रैप व सरिया माफिया के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लेते हुए घर पर अनाउंसमेंट कर ढोल नगाड़ों के साथ धारा-82 के तहत कार्रवाई की है। बता दें, रवि काना काफी लम्बे समय से फरार चल रहा है और अभी तक पुलिस के की गिरफ्त से बाहर चल रहा है।

दरअसल, आज ग्रेटर नोएडा के दादूपुर में स्क्रैप माफिया रवि काना के घर र नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने जबरदस्त करवाई की है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने धारा-82 की कार्रवाई के तहत उसके घर पर ढोल नगाड़ों के साथ हाजिर होने का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने कहा कि अगर रवि काना हाजिर नहीं हुआ तो घर की संपत्ति भी होगी कुर्क की जाएगी। यह पूरी कार्रवाई दनकौर थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में की गई है।

क्या होता है धारा-82 का नोटिस

ज्ञात हो कि इस धारा के तहत किसी भी आपराधिक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी की संपत्ति कुर्क करने से पहले स्थानीय पुलिस कोर्ट से अनुमति लेकर आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा करती है। इसके साथ ही आरोपी को आत्मसमर्पण या पेश होने का समय दिया जाता है, अगर फिर भी आरोपी पुलिस के सामने पेश नहीं होता तो कोर्ट की अनुमति के बाद आरोपी की संपत्ति कुर्क की जाती है।

कौन है स्क्रैप माफिया रवि काना…?

रवि काना गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है और वो दादूपुर गांव के प्रधान और एसपी नेता हरेंद्र नागर का छोटा भाई है। वर्ष 2015 में सुंदर भाटी ने हरेंद्र की हत्या करवाई थी। यह वहां का सबसे चर्चित काण्ड था। हरेंद्र नागर की हत्या होने के बाद रवि काना ने अपने भाई के स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम संभाल लिया। इस दौरान उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी। सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा भी दी। जिसके बाद रवि ने इसका दुरुपयोग करना शुरू किया। स्क्रैप में माफिया बनने और तस्करी के लिए उसने पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया। उसने पुलिस सुरक्षा आड़ में काफी बड़े अपराध किए। हालांकि, करीब 6 महीने पहले रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई। रवि के खिलाफ अब तक कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमे से 10 मुकदमे दर्ज होने तक तो रवि काना बाहुबली बनकर घूमता रहा, मगर 11वां मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि काना के ग्रह नक्षत्र ख़राब होने लगे। रवि को गौतमबुद्ध नगर में स्क्रैप की दुनिया का बादशाह कहा जाने लगा। बहरहाल इस समय वह फरार है। उसकी तलाश के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है। 

Related Articles

Back to top button