
बीते रविवार को राजधानी लखनऊ में छात्रा के साथ दिनदहाड़े अंजाम दिए गए दुष्कर्म के मामले से जुडी बड़ी खबर सामने आई. सोमवार को डीसीपी प्राची सिंह ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए घटनास्थल हुसड़िया के चौकी इंचार्ज हुसैन अब्बास को सस्पेंड कर दिया.
राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में गैंगरेप मामले को लेकर सोमवार को डीसीपी प्राची सिंह ने सख्त एक्शन लिया. उन्होंने आस पास के थाना प्रभारियों को नोटिस जारी कर दिया. डीसीपी प्राची सिंह ने थाना प्रभारी विभूतिखंड, गोमतीनगर को नोटिस तामील की. उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी को भी नोटिस जारी किया.
डीसीपी ने थाना प्रभारी विभूतिखंड, गोमतीनगर और सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी पर जानकारी के बावजूद लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसके बाद लापरवाही के आरोपी पुलिसकर्मियों को जवाब देना है.
बता दें कि बीते रविवार को राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. ऑटो ड्राइवर और साथी ने छात्रा के साथ रेप कर हुसड़िया चौराहे पर फेंक फरार हो गये. प्रशासन के नाक के नीचे घटित हुई इस घटना ने पूरी कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. बहरहाल, डीसीपी ने एक्शन लिया और निलंबन की कार्रवाई के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.