हरियाणा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

हरियाणा के हिसार से बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह ने चुनाव से पहले रविवार को पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस पार्टी ...

हरियाणा के हिसार से बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह ने चुनाव से पहले रविवार को पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ने की वजह राजनीतिक मजबूरी को बताया।

एक्स पर अपने इस्तीफे की घोषणा करने के तुरंत बाद बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हो गए। बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी.नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।

बृजेंद्र सिंह के पार्टी में शामिल होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन, मुकुल वासनिक और दीपक बाबरिया भी खरगे के आवास पर मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक नौकरशाह से नेता बने बृजेंद्र सिंह का हिसार से पार्टी का उम्मीदवार बनना तय है। 2019 के लोकसभा चुनावों में बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और भाव्या बिश्नोई को हराकर हिसार लोकसभा सीट जीती थी। उस वक्त भाव्या बिश्नोई कांग्रेस के साथ थीं। बृजेंद्र सिंह प्रमुख जाट नेता सर छोटू राम के परपोते हैं।

Related Articles

Back to top button