निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, विपक्ष को मात देने के लिए बना रही बड़ी रणनीति

उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं हरदम चुनावी मूड में कही जाने वाली भारतीज जनता पार्टी निकाय चुनाव को लेकर बड़ी योजना बना रही है। पार्टी बूथ लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की योजना बना रही है। भाजपा इस चुनाव के लिए कई बड़े बदलाव करने की रणनिति पर भी काम कर रही है।

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। आज आबकारी मंत्री बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुँचे। भारत समाचार से बातचीत करते हुए नितिन अग्रवाल ने बताया की हमारी पार्टी का प्रयास है की हम सभी सीट पर जीत हासिल करेगे।

विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि लगातार बीजेपी पर लोगो का विश्वास बढ़ रहा है, जिसके कारण विपक्ष पूरी तरीक़े से ख़त्म हो चुका है इसलिए इधर उधर की बात करता है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट से यूपी में निवेश के साथ साथ लोगो को रोज़गार भी मिलेगा।

निकाय चुनाव के लिए आवेदनकर्ता पहुंच रहे कार्यालय

चुनाव आयोग द्वारा आरक्षण जारी करने के बाद से ही आवेदनकर्ता उम्मीदवार बनने के लिए पार्टी कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। वहीं आवेदनकर्ता प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात कर अपना आवेदन सौंपा।

निकाय चुनाव की तारीखों पर हाई कोर्ट ने लगा रखी है रोक ?

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी है। आरक्षण को लेकर कुछ लोगों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की हैं। जिस पर सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई की। सुनवाई करने के बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के तारीखों पर रोक लगा दी है।

Related Articles

Back to top button