BSP के ‘एकला चलो’ पर BJP के मंत्री का दावा, ठगी की आशंका की वजह से बसपा ने लिया फैसला!

मायावती को लगा कि इंडी गठबंधन वाले सभी के सभी ठग है। ऐसे में वह इन ठगों के साथ कहा जाएंगी, इस लिए उन्होंने यह निर्णय लिया होगा

वाराणसी- अगामी लोकसभा चुनाव में गठाबंध से अलग बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मायावती से गठबंधन किए जाने वाले अटकलों को विराम मिला, तो वही बीजेपी ने मायावती के इस फैसले के बाद इंडी गठबंधन पर जमकर तंज किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मायावती के अकेले चुनाव लड़ने पर कहा कि मायावती पिछले लोकसभा चुनाव में ठगी जा चुकी है। मायावती को लगा कि इंडी गठबंधन वाले सभी के सभी ठग है। ऐसे में वह इन ठगों के साथ कहा जाएंगी, इस लिए उन्होंने यह निर्णय लिया होगा। वही कांग्रेस और सपा के गठबंधन को रविंद्र जायसवाल ने दूध और निबू के मेल से तुलना किया। रविंद्र जायसवाल ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन दूध और निबू जैसा है। बीजेपी को रोकने के लिए आपस में विचार न मिलने वाले दलों का भी गठबंधन हो जाता है। ऐसे में इनका निबू और दूध वाला गठबंधन कभी मिलता है, तो कभी टूट जाता है। ऐसे में निबू और दूध के मिलन से कुछ निकलने वाला नही है।

तीन दिवसीय “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन

केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी विकास योजनाओं एवं उपलब्धियां पर आधारित सूचना विभाग द्वारा नगर निगम के शहीद उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास” विषयक विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने जनकल्याणकारी एवं जनहितकारी विकास योजनाओं के माध्यम से लोगो के सुख सुविधा का विशेष ध्यान रख रही हैं।

इतना ही नहीं लोगो के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि पिछली सरकारों के विगत 70 वर्षो के कार्यकाल पर मोदी सरकार के 10 वर्ष कई गुना भारी है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सूचना विभाग के लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों की जवाब दे ही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को भौतिक रूप से फोटोग्राफ एवं डाटा के साथ प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने लोगों से सूचना विभाग के प्रदर्शनी का एक बार अवश्य अवलोकन किए जाने की अपील की।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button