हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध, बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोदी गयी, मुकदमा दर्ज

गाज़ियाबाद : देश की राजधानी से सटे वेस्टर्न एयर कमांड के सबसे अहम एयर बेस की सुरक्षा में सेंध की कोशिश की गई है। हिंडन एयर बेस की बाउंडरी वॉल के पास खोदे गए सुरंग की जानकारी स्थानीय लोगो को मिली थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। इस संबंध में टीला मोड़ थाने पर हिंडन एयरबेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी मास्टर वारंट अफसर सतीश कुमार की शिकायत पर ऑफिसियल सीक्रेसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीसीपी ट्रान्स हिन्डन शुभम पटेल ने बताया कि कुछ सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट और स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी थी। जिज़के बाद मौके पर जाकर छानबीन की गई। वहाँ पर 4 फीट गहरा सुरंग मिली है हालांकि एयरबेस की सीसी बाउंडरी वाल इंटेक्ट है। उसमें कोई भी छेड़खानी नही की गई हैं। गड्ढा किसने और किस मकसद से किया है इसका जांच की जा रहा हैं।टीला मोड थाने के इरशाद कॉलोनी के पास यह गड्ढा बीती शाम देखा गया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी इसी के बाद पुलिस भी हरकत में आई और उसने इंडियन एयर बेस के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मौका महीना किया और फिर उनकी शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button