चुनाव से पहले गाजियाबाद को बड़ी सौगात, BCCI के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को मिली हरी झंडी

रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सांसद जनरल वी के सिंह ने BCCI के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है।

गाजियाबाद को चुनावों से पहले एक बड़ी सौगात मिली है। रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सांसद जनरल वी के सिंह ने BCCI के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। ये स्टेडियम गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बनने जा रहा है।

गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हरी झंडी मिल गई है। ये प्रोजेक्ट 2015 में शुरू हुआ था, लेकिन स्टेडियम के ऊपर हाईटेंशन तार एक बड़ी रुकावट बनी हुई थी। काफी प्रयासों के बाद इसका समाधान हो पाया। इस पूरे मसले का समाधान होने में पूरे दस साल लग गए। इसके अलावा FAR के अलावा हिंडन एयरबेस से क्लीयरेंस का भी इंतजार है।

वीके सिंह ने शासन और सरकार के स्तर पर सभी अड़चनों को दूर करने का दावा किया है। जिले में बनने जा रहे स्टेडियम में लगभग 55 हजार दर्शक मैच का लुफ्त ले सकेंगे। ये स्टेडियम 32 एकड़ में बनकर तैयार होगा जिसमे दो साल से ज्यादा का समय लग सकता है। इस स्टेडियम के बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि डेवलपमेंट को भी गति मिलेगी। 

Related Articles

Back to top button