BSP ने मुख्तार अंसारी के करीबी का कटा टिकट, PM MODI के खिलाफ़ नए प्रत्याशी के नाम का हुआ ऐलान !

देश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के साथ ही सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बीएसपी ने अपने प्रत्याशी को अचानक से बदल दिया है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी : देश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के साथ ही सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बीएसपी ने अपने प्रत्याशी को अचानक से बदल दिया है। बीएसपी ने पूर्व में मुख्तार अंसारी के करीबी रहे अतहर जमाल लारी का टिकट अब सैय्यद नियाज़ अली को अपना नया प्रत्याशी घोषित किया है। बीएसपी के द्वारा वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदले जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, तो वही टिकट कटने के बाद बीएसपी के पूर्व प्रत्याशी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के द्वारा खुद को बेइज्जत किए जाने की बात कही है।

बीएसपी ने किया यूपी के 11 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, वाराणसी से दिया चौकाने वाला प्रत्याशी

शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 11 लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। जिसमे फिरोजाबाद और वाराणसी लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों को बीएसपी ने प्रवर्तित किया। वाराणसी लोकसभा सीट पर बीएसपी ने अपने प्रत्याशी अतहर जमाल लारी के नाम को वापस लेते हुए नए प्रत्याशी के रूप में सैय्यद नियाज़ अली को अपना प्रत्याशी बनाया। प्रत्याशी के रूप में अपने नाम की घोषणा होने के बाद निजाज अली ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आभार जताया और बीएसपी के नीतियों के तहत चुनाव लड़ने की बात कही है। वही टिकट कटने के बाद बीएसपी के पूर्व प्रत्याशी अतहर जमाल लारी के खेमे में मायूसी छाई हुई है। टेलीफोनिक वार्ता पर अतहर जमाल लारी ने बीएसपी के द्वारा धोखा देने और खुद को बेइज्जत किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि बीएसपी को उन्हें टिकट नहीं देना था, तो पूर्व में उनके नाम की घोषणा ही नही करना चाहिए था। वही उन्होंने यह भी कहा कि टिकट किस आधार पर काटा गया है, यह बीएसपी सुप्रीमो मायावती ही बता सकती है।

Related Articles

Back to top button