संगठन को मजबूत करने में जुटी बसपा, मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक, दिए कई निर्देश!

उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से निर्देशित किया कि दलितों और पिछड़ों को सत्ता में प्रभावी रूप से भागीदार बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटे. उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों और उनकी आने वाली पीढ़ियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तत्परता से काम करना होगा.

रविवार को बसपा सुप्रीमों मायावती ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए जनाधार बढ़ाने के साथ-साथ सत्ता में दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करके लोगों का जीवन खुशहाल बनाने के मिशनरी कार्य में प्रगति लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से निर्देशित किया कि दलितों और पिछड़ों को सत्ता में प्रभावी रूप से भागीदार बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटे. उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों और उनकी आने वाली पीढ़ियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तत्परता से काम करना होगा.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के झुग्गी,झोपड़ियों के हालात से साफ है कि सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों की दुर्दशा को लेकर चिंतित नहीं है. मायावती ने इस दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बताया और दिल्ली पार्टी यूनिट पदाधिकारियों को दलित-पिछड़े हित के लिए मिशन मोड में काम करने के लिए निर्देशित किया.

Related Articles

Back to top button