पूर्व एमएलसी महमूद और हाजी इकबाल के बेटों पर आरोप तय, 2022 में दर्ज हुई थी FIR

जेल में बंद पूर्व एमएलसी महमूद, हाजी इकबाल के पुत्र जावेद, अफजाल और वाजिद के कहने पर वासिल ने सुहैल पर फायरिंग की थी

सहारनपुर पूर्व एमएलसी महमूद और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बेटों की मुश्किल लगातार बढ़ रही है। पूर्व एमएलसी को चित्रकूट जेल से विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में दर्ज मुकदमे में सुनवाई हुई।

अदालत ने सभी पर आरोप तय किए हैं। अब इस मामले की सुनवाई नौ अगस्त को होगी। दिसंबर- 2022 में बेहट थाने में जानलेवा हमले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने कुछ जमीन पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को जमीन बेची थी। लेकिन, उन्होंने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया था।

इस मामले की सुहैल द्वारा पैरवी की जा रही थी। इसी को लेकर जेल में बंद पूर्व एमएलसी महमूद, हाजी इकबाल के पुत्र जावेद, अफजाल और वाजिद के कहने पर वासिल ने सुहैल पर फायरिंग की थी।

पुलिस ने मुकदमे में धारा-120बी के मामले में सभी को अभियुक्त बनाया गया था। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ललित नारायण झा की अदालत में हुई। अदालत ने सभी आरोप तय किए हैं।

Related Articles

Back to top button