आगरा में उद्यमियों से बोले CM Yogi- इंवेस्टर समिट में मिले हैं 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव, 1 करोड़ 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा दौरे पर हैं। इस कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ लघु उद्योग भारती प्रदेश उद्यमी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने 60 जिलों के उद्यमियों को संबोधित भी किया। सीएम ने ग्रेटर नोएडा एक्सपो और भदोही कारपेट मेला की तारीफ की।

आगरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा दौरे पर हैं। इस कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ लघु उद्योग भारती प्रदेश उद्यमी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने 60 जिलों के उद्यमियों को संबोधित भी किया। सीएम ने ग्रेटर नोएडा एक्सपो और भदोही कारपेट मेला की तारीफ की। सीएम योगी ने कहा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना चला रहे हैं, ODOP से यूपी का एक्सपोर्ट 250 गुना बढ़ा है, MSME सेक्टर की पॉलिसी में सुधार किया है, उद्योग लगाने से 1 हजार दिन तक NOC की जरूरत नहीं है।

60 जिलों के उद्यमियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा भारत 17000 करोड़ का कारपेट एक्सपोर्ट करता है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना चला रहे हैं। ODOP से यूपी का एक्सपोर्ट 250 गुना बढ़ा है। MSME सेक्टर की पॉलिसी में सुधार किया है। उद्योग लगाने से 1 हजार दिन तक NOC की जरूरत नहीं हैं। सीएम ने कहा फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स आगरा में बन रहा है। इंवेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव हुए। जिससे 1 करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम ने कहा अपराधियों के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। सीएम योगी ने कहा सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो खामियाजा भुगतना होगा। समय-समय पर हुए बदलाव आपके सामने हैं। समस्या निस्तारण समयबद्ध तरीके से हो रहा है। व्यापारी को सुरक्षा बीमा कवर दे रहे हैं। नीयत साफ है तो आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। बता दें, लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में पूरे यूपी से 1500 उद्यमी पहुंचे हैं। पहली बार लघु उद्यमियों का महाधिवेशन हो रहा है। केएनसीसी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button