मुंडका फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव कार्य जारी

आग इतनी भयंकर रही कि दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस फैक्ट्री में जूते-चप्पल का निर्माण होता है।

दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आसमान में सिर्फ धुंए का गुबार दिखने लगा। आसपास के लोगों की सूचना दमकल टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य भी जारी है। फैक्ट्री में कई मजदूर फंसे हुए हैं।

आग इतनी भयंकर रही कि दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस फैक्ट्री में जूते-चप्पल का निर्माण होता है। धुएं के गुबार को देखकर अभी बचाव दल भी स्थितियों की पुष्टि भी नहीं कर सका है। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी, वहां पर मजदूर काम कर रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है।दमकल कर्मिर्यों की ओर पूरी कोशिश की जा रही है कि किसी मजदूर को कोई हानि न हो।

अभी तक कोई भी दुखद खबर की सूचना नहीं हो सकी। प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं।स्थानीय लोग भी दमकल की टीम का सहयोग कर रहे हैं। टीम का दावा है कि आग भयंकर है, जल्द काबू कर लिया जाएगा। हालांकि इसमें अभी समय लग सकता है। आसपास रहने वाले लोगों को धुंए और प्रदूषण से निजात दिलाने की कोशिश भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button