दिल्ली के स्कूल 10 नवंबर तक रहेंगे बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस…

दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है.

दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. बढ़ते प्रदूषण और प्रभाव की वजह से स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद करने की बात कही थी.अब आज से अगले आदेश तक दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूलों को बंद रखने का बात कही है.

इसी के साथ ये भी बता दें कि बवाना 479, मुंडका 474, नजफगढ़ 472, आया नगर 464 पर है. आया नगर में एक्यूआई 464, जहांगीरपुरी 463,नरेला का AQI बहुत ज्यादा हैं.

Related Articles

Back to top button