देवरिया कांड सरकार की विफलता का प्रतीक, अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला….

देवरिया में बेहद सनसनी खेज वारदात हो गई है। एक ही गांव के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। रुद्रपुर इलाके के फतेहपुर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था और झगड़ा भी।

देवरिया में हुई घटना पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है। बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है। काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता।

अखिलेश यादव ने इस घटना कि उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि उच्च स्तरीय जांच से इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है।

आपको बतां दें कि देवरिया में बेहद सनसनी खेज वारदात हो गई है। एक ही गांव के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। रुद्रपुर इलाके के फतेहपुर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था और झगड़ा भी। आज एक पक्ष प्रेम यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी। उसके बाद हिंसा का भयानक दौर चला। दूसरे पक्ष और पहले पक्ष के तमाम लोग आमने सामने आ गए। दूसरे पक्ष से सत्य प्रकाश दुबे नमक व्यक्ति ही हत्या हो गई। उसके बाद 2 मासूम बच्चों, एक महिला और एक युवक को भी भीड़ ने मार डाला।

सीएम योगी खुद कर रहें घटना की मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से पल पल की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कमिश्नर/आईजी को त्वरित और कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button