सपा से बृजभूषण सिंह के टिकट पर Dimple Yadav ने किया खुलासा ?

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव नें विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होनें एमएलसी (MLC) पद से आलोक शाक्य के टिकट कटने पर कहा है कि कोई शाक्य मतदाता नाराज नहीं होगा.

Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव नें विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होनें एमएलसी (MLC) पद से आलोक शाक्य के टिकट कटने पर कहा है कि कोई शाक्य मतदाता नाराज नहीं होगा. आलोक शाक्य हमारे पार्टी के मजबूत स्तंभ है. समाजवादी पार्टी से बृजभूषण सिंह के टिकट पर बयान देते हुए बोलीं है कि चर्चाएं चल रही है, ऐसी कोई बात नहीं है.

आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह के टिकट पर डिंपल यादन बयान देते हुए बोलीं है कि मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई सच्चाई है. वहीं बीएसपी से गठबंधन पर डिंपल यादव बोली है कि ‘जो गठबंधन होना था वह हो चुका, सीट शेयरिंग भी हों चुकी’ है. और उन्होनें साफ तौर पर कहा है कि कोई शाक्य मतदाता नाराज नहीं होगा, आलोक शाक्य हमारे पार्टी के मजबूत स्तंभ है.

ऐसे में बोली डिंपल यादव ने कहा कि सपा से बृजभूषण सिंह की टिकट पर चर्चाएं चल रही है, ऐसी कोई बात नहीं है, कौन कहां से चर्चा चला देता यह आप सब लोगों को पता है, मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई सच्चाई है. आगे उन्होनें केशव प्रसाद के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी चुनौती पर बोली कि चुनौती नहीं होंगी, मैनपुरी की जनता जागरूक हैं, और जानते हैं कि मैनपुरी में किसने सबसे ज्यादा काम कराया हैं.

Related Articles

Back to top button