आचार संहिता के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, DM और SP ने बिहार सीमा पर बढ़ाई चौकसी

आज DM और SP ने बिहार राज्य की सीमा का निरीक्षण किया और सीमा पर स्थित कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

आचार संहिता लगते ही यूपी की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। खबर देवरिया जिले से है जहां लोकसभा के चुनाव आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन के अफसर अलर्ट मोड में है। जहां आज DM और SP ने बिहार राज्य की सीमा का निरीक्षण किया और सीमा पर स्थित कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

बता दें, कि देवरिया जनपद की सीमा बिहार राज्य के सिवान और गोपालगंज जिले से जुड़ती है वही कई बूथ को संवेदनशील बनाया गया है डीएम और एसपी ने स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश भी दिया साथ ही बैरियर, चेकिंग पॉइंट और सीमाओं को सील करने का भी निर्देश दिया गया है।

डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार राज्य और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की सीमा पर खास करके चौकसी रहेगी और यहां पर अर्धसैनिक बलों को विशेष तौर से तैनात किया जाएगा साथ ही सीसीटीवी कैमरे का भी प्रयोग किया जाएगा ताकि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

Related Articles

Back to top button