दबंगों की दबंगई… जबरन किशोरी की मांग में युवक से लगवाया सिंदूर !

उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया से जुड़ी एक जबरन शादी की खबर सामने आ रही है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दबंगों ने किशोरी की मांग में जबरदस्ती सिंदूर डलवाया.

Desk : उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया से जुड़ी एक जबरन शादी की खबर सामने आ रही है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दबंगों ने किशोरी की मांग में जबरदस्ती सिंदूर डलवाया. ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें युवक से जबरदस्ती लड़की के मांग में सिंदूर डलवाया जा रहा है. देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की तस्वीर वायरल हो रहीं जिसमें दिख रहा है कि एक किशोरी का हाथ पकड़कर कुछ दबंग युवक एक किशोर से उसकी मांग में जबरियां सिंदूर डलवा रहे है.

बता दें कि किशोरी इसका बार-बार विरोध कर रही है, लेकिन दबंग युवकों के डर से किशोर उसके माग में सिंदूर डाल रहा है. वही दबंगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह लड़की अभी नाबालिक बताई जा रही है. वहीं तरकुलवा पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं है.

ऐसे में दबंगों के आगे तरकुलवा पुलिस नतमस्तक है. ऐसा बताया जाता है कि 18 फरवरी को लड़की के गांव में पड़ोसी के घर बारात आई थी. जिसमें गांव के बग़ल का एक युवक आया और इन दोनों में पहले से संबंध था. दोनों आपस में मिल रहे थे कि गांव के कुछ युवकों ने इन्हें देख लिया और परिजनों को बुलाया और युवक के माता-पिता के मौजूदगी में युवक से किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया.

ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो में यह साफ दिख रहा है, कि युवती अपने सिर को हाथों से छुपा रही और गांव के मनबढ़ युवती के हाथों को पकड़कर हटाते हुए युवक से उसकी मांग में सिंदूर लगाने का दबाव बना रहे हैं. वही दबंगों के दबाव में युवक न चाहते हुए भी युवती की मांग में दो बार सिंदूर डाल रहा है. वही जब इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने यह साफ तौर से इंकार कर दिया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है.

वही मामला जब एसपी संकल्प शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल दबंग युवकों को अरेस्ट कर एक दर्जन से अधिक दबंगों को थाने लाये और पूछताछ में जुड़ और शांति भंग में चालान कर दिया गया. इस मामले में अभी कोई भी तहरीर नहीं पड़ी है पुलिस कार्रवाई में जुटी है. लेकिन इस पूरे मामले पर कोई भी पुलिस का अफसर कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है.

Related Articles

Back to top button