ED की बड़ी कार्रवाई, राशन वितरण चघोले मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण चघोले मामले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या आज यानी शनिवार को सुबह ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई। पश्चिम बंगाल में राशन वितरण चघोले मामले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या आज यानी शनिवार को सुबह ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता के शेख शाहजहां के घर उत्तरी 24 परगना जिले में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। जिससे ईडी अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

न्यूज एजेंसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में ईडी के अफसर शकर आध्या को वाहन में ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात में ईडी की टीम ने आध्या के ससुर के घर छापेमारी की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में टीएमसी नेता के छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हुए हमले में अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन, बटुआ जैसी उनकी चीजों को लूट लिया गया। उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में शिकायत दी गई है।

Related Articles

Back to top button