अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर एक्सपर्ट कमेटी ने कोर्ट में दाखिल की जांच रिपोर्ट, अडानी को क्लीनचिट !

अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर एक्सपर्ट कमेटी ने कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी. रिपोर्ट में एक्सपर्ट कमेटी ने अडानी को क्लीनचिट दी है.

दिल्ली; अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर एक्सपर्ट कमेटी ने कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी. रिपोर्ट में एक्सपर्ट कमेटी ने अडानी को क्लीनचिट दी है. एक्सपर्ट कमेटी को कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. दाखिल रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.

साथ ही SEBI की तरफ से भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. विदेशी निवेश की पूरी जानकारी दी गई थी. साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बेनामी वित्तीय लेन-देन के कोई सबूत नहीं मिले हैं. एक्सपर्ट कमेटी की इस रिपोर्ट से अडानी को बड़ी राहत मिली है.

बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगे थे. इस रिपोर्ट के बाद भारी हंगामा मच गया. विपक्षी दलों ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए. वहीं, अडानी ग्रुप के शेयर लगातार गिरते चले गए. जिससे अडानी समूह को भारी नुकसान हुआ. तब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप पर जांच के लिए 6 सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल का गठन किया गया था. पैनल को दो माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया. जिसके बाद पैनल ने 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद कवर में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी थी.

Related Articles

Back to top button