नागपुर में बड़ा हादसा, विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में धमाका, 9 लोगों की मौत कई गंभीर

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य के साथ घटना की जांच में जुटी है।

महाराष्ट्र के नागपुर से बड़ी घटना की सूचना मिल रही है। विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगा गंव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर इकाई में हुई है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल हैं।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य के साथ घटना की जांच में जुटी है। बता दें कि सोलर एक्सक्लूसिव भारत में कई अन्य कंपनियों को गोला-बारूद सप्लाई करती है। जिसमें रक्षा क्षेत्र से जुड़े कंपनियां भी शामिल है।

धमाके से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गया। लोग घरों से बाहर आ गए। घटना में मृतकों का अभी तक नाम पता नहीं चल पाया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच गई हैं। बचाव कार्य जारी है। अभी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button