हरदा के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मौतें, 59 घायल- CM ने मुआवजे का किया ऐलान

हरदा के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोग की मौत, 50 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। मंगलवार यानी 6 फरवरी को जिले में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आस पास भीषण आग लग गई। इस हादसे से जहाँ छह लोगों की मौत हो गई तो वहीँ 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया है। खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे का तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को वहां हेलीकॉप्टर से जाने के आदेश दिया है।

दरअसल, आज यानी मंगलवार को सुबह बैरागढ़ गांव में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग के साथ एक के बाद एक विस्फोट हुए। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में 6 से 7 लोगों के मृत होने की खबर आई है। साथ ही करीब 50 के आस पास लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच घायल लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

वहीँ, मामले पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुँच कर दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है। वहां आस पास मौजूद लोगों ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि धमाका इतना तेज था की 20 किलोमीटर दूर तक लोगों ने उसे महसूस किया। फ़िलहाल आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है।

हादसे पर मध्यप्रदेश CM का बयान

अब इस पूरे हादसे को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने मीडिया से बातचीत कर बताया कि, “हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में जो घायल हैं उनका इलाज मुफ्त किया जाएगा। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा। इस वक़्त घटनास्थल पर 20 एंबुलेंस मौजूद हैं तथा 50 एंबुलेंस और पहुंच रही है। वहीँ भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा में मदद के लिए भेजे जा रहे हैं। सूत्रों से मिले खबर के अनुसार हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में सेना से भी मदद ली जाएगी। सेना की टीम वहां थोड़ी देर में पहुंचेगी। साथ ही हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button