आगरा में बन रही थी नकली दवाएं, कफ सिरप… छापे में फैक्ट्रियों से मिली करोड़ों की दवाएं

बता दें कि दवा माफिया विजय गोयल की पथोली में रेड हुई थी. कफ सिरप और नींद की दवा के 19 नमूने फेल हुए है.

आगरा- नकली दवाएं, जो शरीर के लिए घातक हो सकती है. लेकिन बावजूद इसके नकली दवाओं का कारोबार काफी ज्यादा फलफूल रहा है.ताजा मामला ताजनगरी आगरा है. जहां नकली दवाएं, कफ सिरप बन रही थी. एल्जोसेल और एल्प्रासेफ 0.5 टैबलेट फेल हुए. वेलसी रेक्स, ओसि रेक्स, फैंसी ड्रिल कफ सिरप भी जांच में फेल हो गई है.

बता दें कि दवा माफिया विजय गोयल की पथोली में रेड हुई थी. कफ सिरप और नींद की दवा के 19 नमूने फेल हुए है.इसी मामले में ड्रग असिस्टेंट कमिश्नर की ओर से जानकारी दी गई है कि बाकी नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

11 राज्यों में कफ सिरप, नींद की दवा की सप्लाई होनी थी.छापे में दोनों फैक्ट्रियों से करोड़ों की दवाएं मिली थी.

Related Articles

Back to top button