BJP मेनिफेस्टो कमेटी की हुई पहली बैठक, घोषणापत्र के मसौदे पर हुआ मंथन

आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का नारा दिया है। इसी को लेकर सोमवार यानि आज 1 अप्रैल को दिल्ली में बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक आयोजित हुई ।

आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का नारा दिया है। इसी को लेकर सोमवार यानि आज 1 अप्रैल को दिल्ली में बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक आयोजित हुई । यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में विकसित भारत 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है ।

बीजेपी की इस बैठक में चुनाव को लेकर क्या रूपरेखा रहेगी इसको लेकर मंथन हुआ और कब 100 शहरों में अलग-अलग लोगों से मिलना है इसको लेकर भी चर्चा हुई। आपको बतां दे इस समिति का काम बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल होने वाले मुद्दों और वादों की पहचान करना था। गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में शामिल करने के लिए जनता की राय मांगी थी.

जिसपर राय आ गई है, जानकारी के मुताबिक पौने चार लाख सुझाव मिस्ड कॉल के जरिए आए है, वहीं नमो एप पर 1.70 लाख के आस पास सुझाव आए है ।

Related Articles

Back to top button