चीन में बाढ़ से तबाही, कई शहर पानी में डूबे, लोगों ने भी गंवाई जान

सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. भारी बारिश की वजह से लोगों का जन-जीवन व्यस्त हो गया है.

डिजिटल डेस्क– चीन में इस वक्त बाढ़ का प्रकोप दिखाई दे रहा है. चीन के कई शहर बाढ़ की चपेट में आ गए है. बीजिंग सहित कई जगहों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. भारी बारिश की वजह से लोगों का जन-जीवन व्यस्त हो गया है.

टाइफुन डोक्सुरी की वजह से चीन के शुलान शहर में 14 लोगों की मौत हो गई है. दो हफ्ते पहले दक्षिणी फुजियान प्रांत में तूफान आने के बाद से पूर्वोत्तर चीन में बीजिंग सहित कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात दिखाई दिए.

वहीं बीजिंग और उससे जुड़े इलाकों में बाढ़ की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि चीन के अधिकारियों की ओर से बाढ़ से प्रभावित होकर पूरे देश में मरने वाली की संख्या को अभी भी उजागर नहीं किया है.

इसके अलावा चीन में नदियों का जलस्तर अभी भी खतरनाक लेवल पर है. वहीं बीजिंग और हेबेई प्रांत के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button