G20 Summit Delhi : महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे G20 नेता, पीएम मोदी ने खास तरीके से किया स्वागत

G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस समिट में ....

G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस समिट में यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लिया।

रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए मेहमानों ने राजघाट में स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मेहमानों को खादी कपड़े को सभी मेहमानों को पहनाकर राजघाट में उनका स्वागत किया।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने ये G20 नेता भी पहुंचे राजघाट

  • स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो
  • सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग
  • नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट
  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ
  • ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद
  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज
  • कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी
  • नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

वहीं UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नें रविवार को अक्षरधाम मंदिर में जाकर दर्शन किए। ऋषि सुनक की मंदिर यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गये। दर्शन करने के बाद अक्षरधाम मंदिर से रवाना हो गए।

जो बाइडेन ने G20 समिट को लेकर किया ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने G20 समिट को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि G20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।”

Related Articles

Back to top button