काशी में महाशिवरात्रि का महाआयोजन, इस दिन से 36 घंटे बाबा विश्वनाथ देंगे अनवरत दर्शन !

महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि को लेकर महाआयोजन की तैयारी जोरों पर है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में 8 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि के महापर्व से पहले 4 मार्च से आयोजन शुरू हो जाएंगे।

वाराणसी : महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि को लेकर महाआयोजन की तैयारी जोरों पर है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में 8 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि के महापर्व से पहले 4 मार्च से आयोजन शुरू हो जाएंगे। 4 मार्च से तीन दिवसीय इस आयोजन में बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस बार महाशिवरात्रि पर मंदिर प्रशासन ने 10 लाख से अधिक शिवभक्तों के आने की आशंका व्यक्त की है। वही शिवभक्तों के लिए मंदिर में बाबा श्री काशी विश्वनाथ 7 और 8 मार्च के रात्रि होने वाले मंगला आरती के पश्चात लगातार 36 घंटों तक दर्शन होगा। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने मंदिर में होने वाली अन्य आरतियों को स्थगित कर दिया गया है।

भक्तो की भीड़ के वजह से बदलेगा मंदिर प्रशासन की व्यवस्था, मंदिर प्रशासन ने की भक्तों से अपील

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से सबसे महत्वपूर्ण बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके लाखों की संख्या में आने वाले शिव भक्तों के वजह से मंदिर प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं में भी बदलाव कर दिया है। विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर 10 लाख से अधिक शिवभक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंच सकते है। ऐसे में भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन के द्वारा लॉकर की सुविधा शिवरात्रि पर बंद रहेंगे। भक्तों को अपना मोबाईल फोन के साथ इलेक्ट्रॉनिक जैसे प्रतिबंधित सामग्रियों को मंदिर के बाहर ही छोड़ कर आना होगा। श्रद्धालुओं को केवल पूजन सामग्री के साथ ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

पहली बार महाशिवरात्रि पर व्यास जी के तहखाने का शिवभक्त करेंगे झांकी दर्शन

महाशिवरात्रि पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले शिव भक्तों को पहली बार कोर्ट के आदेश पर शुरू हुए व्यास जी के तहखाने में पूजन स्थल का झांकी दर्शन किया जाएगा। मंदिर प्रशासन की माने तो विश्वनाथ मंदिर में आने वाले शिवभक्तों यदि व्यास जी के तहखाने का झांकी दर्शन करना चाहते है, तो कर सकते है। मंदिर प्रशासन महाशिवरात्रि को भव्य बनाने के लिए विश्वनाथ धाम को बेहद भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। शिव भक्तों को बाबा श्री काशी विश्वनाथ का महाशिवरात्रि पर झांकी दर्शन होगा, ऐसे में गर्भ गृह के दर्शन के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। महाशिवरात्रि के दिन एलईडी स्क्रीन पर भक्त विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह का दर्शन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button