वाराणसी में जनता से भयभीत हुए कांग्रेस पार्षद ने नगर आयुक्त से लगाई गुहार, अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर तंज!

उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम के बीजेपी पार्षद पति को जनता के द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला अब राजनैतिक गलियारों में ....

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम के बीजेपी पार्षद पति को जनता के द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला अब राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर तंज किया है, तो वही वाराणसी नगर निगम में विपक्ष के पार्षदों में घटना को लेकर भय का माहौल है। जनता से भयभीत कांग्रेस के पार्षदों ने वाराणसी महानगर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ नगर आयुक्त से मिलकर जनता के दबाव से बचाने की मांग की है। भयभीत कांग्रेस पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्या और अगामी त्योहारों पर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मांग करते हुए नगर आयुक्त को पत्रक सौंपा। इस दौरान कांग्रेस के पार्षदों ने खुद को जनता से भयभीत बताया।

बीजेपी पार्षद पति को जनता ने बनाया था बंधक, सीवर की समस्या को लेकर जनता में आक्रोश

वाराणसी में रविवार को सरायनंदन वार्ड के पार्षद पति अशोक सेठ और जल निगम के जेई को क्षेत्रीय जनता ने सीवर की समस्या को लेकर बंधक बना लिया। पार्षद पति और जेई को बंधक बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वाराणसी प्रशासन और नगर निगम में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में पहुंची पुलिस टीम के हस्तक्षेप के बाद जेई को बंधक से मुक्त किया गया, वही पार्षद पति को जल निगम के कर्मचारियों के पहुंचने तक बंधक बनाए रखा गया।

सपा और कांग्रेस ने वाराणसी के विकास कार्यों पर उठाए सवाल, बीजेपी पर किया तंज

बीजेपी पार्षद के पति को जनता के द्वारा बंधक बनाए जाने के वीडियो को सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि “देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में पार्षद का काम न करने की वजह से बंधक बनाया जाना सत्ताधारियों के लिए शर्मनाक घटना है। ये विकसित भारत की विरोधाभासी तस्वीर है।” वही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क्षेत्र में काम न होने से नाराज़ जनता ने खोजवा भाजपा सभासद को बंधक बना लिया।


ये है प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी की हक़ीक़त !” वही जनता से भयभीत कांग्रेस पार्षदों के साथ नगर आयुक्त कार्यलाय पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने बीजेपी पार्षद के साथ संवेदना जताते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और सत्ता की कार्यशैली की वजह से बीजेपी पार्षद को बंधक बनाया है, ऐसे में कांग्रेस और अन्य दलों के पार्षदों के साथ कुछ भी हो सकता है। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होना चाहिए और क्षेत्रीय समस्याओं की शिकायत पर त्वरित निवारण करना चाहिए।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button