IND vs NZ भारत-न्यूजीलैंड की भीड़ंत आज, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बदला लेने के लिए तैयार…

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत न्यूजीलैंड के साथ होनी है. अभी तक कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है. इंडियन टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में लगातार जीत हसिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है.

ICC World Cup 2023 : आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत न्यूजीलैंड के साथ होनी है. अभी तक कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है. इंडियन टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में लगातार जीत हसिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है.

बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड की भीड़ंत आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे होने है. जहां भारत 2015 की सेमीफाइनल मैच का बदला लेने उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमें भारत-न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड की बात करे तो, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए है. जिसमें इंडियन टीम को एक में जीत और दो में हार मिली है. जबकि इंडियन टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 21 वनडे मैच खेले है. जिसमें 12 मैचों में जीत मिली है तो वहीं नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ऐसे में आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड टीम का इंडिया के खिलाफ शानदार रहा है. इस तरह पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. और आज के मैच में विराट कोहली की बात करे तो, विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड है. यदि वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली एक और शतक जड़ कर सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड तोड़ सकते है.

Related Articles

Back to top button