
भारत श्रीलंका के बीच हुए टी20 सीरीज के तीनों मैचों को भारत ने जीत लिया है. इसी के साथ भारत ने टी 20 की अंतरराष्ट्रीय 12वीं जीत हासिल की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के पास था. सीरीज के तीन मैचों में पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडिम में खेला गया तो वही बाकि दोनों मैच धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए. रोहित शर्मा की कफ्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच भी बाजी अपने नाम की टीम इंडिया ने छह विकेट से एकतरफा जीत हासिल की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 146 रन बनाए. श्रीलंका के शीर्ष के चार बल्लेबाजकुछ खास कमाल नहीं कर सके और 10 रन तक भी न पहुँच सके.
पाथुम निशांका 1, गुनातिलाका 0, चरिथ असलंका 4 और जानिथ लियानागे 9 रन बना कर आउट हो गए. बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और कप्तान दासुन शनाका ने पांचवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी निभाई. चांदीमल 22 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में कप्तान शनाका ने 38 गेंदों पर 74 रनो की अच्छी पारी खेली.
147 रनो का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम की शुरुआ काफी धीमी रही. कप्तान रोहित शर्मा महज पांच रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन की ठीक ठाक साझेदारी की. वेंकटेश अय्यर 4 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस 45 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 12वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारत ने लगातार सबसे ज्यादा टी-20 जीतने के अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान ने 2018-19 में लगातार 12 टी-20 मैच जीते थे.