Covid-19: तेजी से फैल रहा JN.1 वैरिएंट, पिछले 24 घंटों में करोना के 692 नए मामले

पिछले 24 घंटों में करोना के 692 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रत्येक घंटे देश में कोरोना के 28 नए केस मिल रहे हैं।

Covid-19: भारत में एकबार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में करोना के 692 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रत्येक घंटे देश में कोरोना के 28 नए केस मिल रहे हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 4097 है। जबकि, पिछले 24 घटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। जिसमें से दो मौते महाराष्ट्र, 1-1 कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अबतक कोरोना के 4,50,10,944 केस सामने आ चुके हैं। जबकि अभी तक कुल 5,33,346  लोगों ने अपनी जांन गंवा चुके हैं। कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के अभी तक कुल 109 केस मिले हैं। दिल्ली में जेएन.1 का पहला केस बुधवार को मिला था। नोएडा में जेएन.1 का केस मिल चुका है। इस तरह देश में तेजी से फैल रहे कोरोना केस को देखते हुए AIIM ने अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

तेजी से फैल रहा JN.1 वैरिएंट

कोराना का सब वैरिएंट जेएन.1 अन्य वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। हांलाकि अभी तक इस वैरिएंट से कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है। WHO के अनुसार इस वैरिएंट से कोई खतरा नहीं है। इसपर पहले से मौजूद वैक्सीन प्रभावी है।

Related Articles

Back to top button