भारतीय गानों पर लिप-सिंक करने वाले तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी किली पॉल पर चाकू से हमला

तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी किली पॉल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि दोनो के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनो को लाठियो से पीटा गया और उन पर चाकू से हमला भी किया गया लेकिन दोनो भाई-बहन की जोड़ी ने अपने आप को उन बदमाशों से बचा लिया।

तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी किली पॉल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि दोनो के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनो को लाठियो से पीटा गया और उन पर चाकू से हमला भी किया गया लेकिन दोनो भाई-बहन की जोड़ी ने अपने आप को उन बदमाशों से बचा लिया।

बता दे कि इस बात की जानकारी खुद किली ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “5 लोगों ने हमला किया था मुझ पर, खुद का बचाव करने में मेरे दाहिने हाथ के पैर के अंगूठे में चाकू से चोट लग गई थी और मुझे 5 टांके लगे थे और मुझे लाठी और डंडों से पीटा गया था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं दो लोगों को पीटकर अपना बचाव करता हूं जो वे भाग  गए मेरे लिए प्रार्थना करें यह डरावना है।“

बता दे कि ये दोनो भाई-बहन को भारतीय संगीत से काफी प्यार है और ये दोनों भाई- बहन अक्सर भारतीय गानों पर लिप सिंक करते है। और भारतीय गानो पर इनके लिप सिंग के वीडियो ने इन्हें दुनियाभार में पॉपुलर बना दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ समय पहले अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में तंजानिया के इस भाई- बहन की जोड़ी का जिक्र किया था और दोनों भाई-बहनों किली और नीमा की आद्भुत रचनात्मकता के लिए उनकी सराहना की थी।

Related Articles

Back to top button