UP STF के हत्थे चढ़ा माफिया अशरफ का साला सद्दाम, एडीजी एसटीएफ अमिताभ बोले- बड़ी सफलता…

वहीं इस मामले में एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश का बयान सामने आया है. अमिताभ यश की ओर से जानकारी दी गई कि सद्दाम की गिरफ्तारी बड़ी सफलता है.

दिल्ली- कुख्यात माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले को आज उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया गया है, बता दें कि आरोपी सद्दाम पर UP STF की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है.

माफिया अशरफ के साले पर करीब एक साल पहले 1 लाख का इनाम भी रखा गया था. सद्दाम को यूपीएसटी की टीम ने गिरफ्तार किया. जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि बरेली यूनिट ने गिरफ्तार किया है. ये वहीं कुख्यात बदमाश है जो प्रयागराज में हुई उमेशपाल हत्याकांड में शामिल था. UP STF की टीम ने दिल्ली के मालवीय नगर में सद्दाम को धर दबोचा.

वहीं इस मामले में एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश का बयान सामने आया है. अमिताभ यश की ओर से जानकारी दी गई कि सद्दाम की गिरफ्तारी बड़ी सफलता है. सद्दाम ने शूटरों को अशरफ से मिलवाया था. शूटरों की अशरफ से बरेली जेल में मुलाकात हुई थी. सद्दाम की गिरफ्तारी से कई अहमराज खुलेंगे.अशरफ के नाम पर जमीन का कारोबार करता था. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी आसान होगी. महिला मित्र से मिलने सद्दाम दिल्ली गया था.

Related Articles

Back to top button