माफिया अतीक के अवैध संपत्ति बेचे जाने का हुआ खुलासा, बेटे अहजम के दोस्त जमीन का सौदा करने में लगे

माफिया अतीक के अवैध संपत्ति बेचे जाने का हुआ खुलासा, बेटे अहजम के दोस्त जमीन का सौदा करने में लगे

Prayagraj: प्रयागराज माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्ति बेचे जाने की कोशिशों का पुलिस को इनपुट मिला है. सूत्रों के मुताबिक बाल संरक्षण गृह रिहा हुए अतीक के बेटे अहजम के दोस्त जमीन का सौदा करने में लगे हैं. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की नोएडा और कानपुर में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता लगा है. अतीक अहमद के गैंग आईएएस 227 ने अवैध तरीके से कई शहरों में बेनामी संपत्तियां अर्जित की हैं.

अब तक पुलिस (Police) और प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) ने अतीक और अशरफ के परिवार की 12 हजार करोड़ से संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की है. वही एसटीएफ (STF) को जानकारी मिली है कि अतीक की फैमिली चोरी से जमीनों को बेचकर रुपए अर्जित करना चाहती है. ताकि करोड़ों की इन बेश कीमती जमीनों को पुलिस कुर्क ना कर सके. नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के दूसरे बेटे अली का दोस्त अतिन जफर भी जमीनों की सौदेबाजी में लगा था. वह कानपुर की प्रॉपर्टी बेचने को लेकर कई प्रॉपर्टी डीलर और कारोबारियों के संपर्क में भी था. हालांकि उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

सूत्रों के मुताबिक जेल जाने से पहले अतिन जफर ने अली के कई दोस्तों के बारे में जानकारी दी है. जो बेनामी संपत्तियों को बेचने के लिए सौदा करने में लगे हैं. यह भी इनपुट मिला है कि नोएडा की एक जमीन को अशरफ के ससुराल वाले बेचने की कोशिशों में है. अशरफ का वकील विजय मिश्रा भी लखनऊ में एक जमीन का सौदा कराने गया था. एसटीएफ ने 29 जुलाई को लखनऊ के विभूति खंड में हयात होटल से अतीक के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था. पुलिस को वहां पर जमीन के रजिस्ट्री के पेपर भी मिले थे. जिसके बाद अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था।

Related Articles

Back to top button