UP Election: भाजपा,सपा और कांग्रेस पर एक साथ बरसीं माया कहा- सपा और भाजपा का कार्यकाल एक जैसा…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बहराइच में जनसभा कि और पक्ष विपक्ष पर जमकर हमला बोला कहा योगीराज में अल्पसंख्यक काफी दुखी है. अगर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनती है तो सभी को रोजगार दिए जायेंगे और गरीबो को मकान मुहैया काराया जायेगा.आगे मायावती ने कहा कि सपा शासन में तनाव की स्थिति रहती है तो वही कांग्रेस के शासन में हमेशा दलितों की उपेक्षा की गयी है.

उन्होंने यह भी कहा कि सपा और भाजपा का शासन काल एक जैसा ही है. बीजेपी का जातिवादी, पूंजीवादी एजेंडा है, हमारी सरकार बनने पर किसानों के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी,जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा.जातिगत समीकरण समझाते हुए माया ने कहा कि बीएसपी ने सभी वर्ग और जाति के लोगों को टिकट देने का काम किया है. बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.

आरक्षण को लेकर के भी माया पक्ष पर हमलावर हुई और कहा कि दलितों,पिछड़ों का आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकारी नौकरियों ने आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है. बहराइच में मुस्लिम कार्ड खेलते हुए माया ने कहा कि मुस्लिम समाज आज सुरक्षित नहीं है.आगे कहा बीएसपी की पिछली सरकार में सर्वसमाज के लिए काम किया है. आने वाले चुनाव में भाजपा और सपा को सत्ता में नहीं आने देना है.


गौरतलब है कि प्रदेश में कुल तीन चरणों के मतदान हो चुकें हैं, अब 4 चरण और आगे के चुनाव के लिए सभी राजनेता जोर शोर से प्रचार करने में लगें हैं. यूपी चुनाव कुल सात चरणों में प्रस्तावित हैं और चौथे चरण के लिए लखनऊ समेत 9 जिलों के 59 सीटों के लिए कल वोट पड़ेंगे. सभी चरणों के वोटों की गिनती एक साथ 10 मार्च को होगी.

Related Articles

Back to top button