भ्रामक विज्ञापन का मामला: सुप्रीम कोर्ट से पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण ने मांगी माफी

पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण ने माफी मांगी है. औषधीय इलाज पर भ्रामक विज्ञापन के लिए माफी मांगी है.

दिल्ली– सुप्रीम कोर्ट से पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण ने माफी मांगी है. औषधीय इलाज पर भ्रामक विज्ञापन के लिए माफी मांगी है. आचार्य बालकृष्ण ने SC के समक्ष बिना शर्त माफी मांगी है.

बता दें कि कोर्ट ने 2 अप्रैल को व्यक्तिगत पेश होने के लिए कहा था.बाबा रामदेव, बालकृष्ण को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.एक रिपोर्ट के अनुसार,पतंजलि के एमडी बालतृष्ण की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश किये गये एक संक्षिप्त हलफनामे में कहा गया है कि उन्हें कंपनी के अपमानजनक वाक्यों वाले विज्ञापन पर खेद है.

क्या था मामला…

दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से 17 अगस्त 2022 को दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही थी. इसमें कहा गया है कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया. वहीं खुद की आयुर्वेदिक दवाओं से कुछ बीमारियों के इलाज का झूठा दावा किया.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि पतंजलि भ्रामक विज्ञापन चला रहा है. पतंजलि के दावों की कोई पुष्टि तक नहीं हुई है.इस मामले में कंपनी को आयुष मंत्रालय ने फटकार लगाई थी और इसके प्रमोशन पर तुरंत रोक लगाने को कहा था.

Related Articles

Back to top button