USA की आर बोनी गेब्रियल बनी मिस यूनिवर्स 2022, खिताब जीतने के बाद महिलाओं को लेकर कही ये बड़ी बात…

आर बोनी गेब्रियल ने अपने जवाब में आगे कहा, "मैं उन महिलाओं को सिलाई कक्षाएं देती हूं, जो मानव तस्करी और घरेलू हिंसा जैसी समस्याएं झेल चुकी हैं." मिस यूनिवर्स 2023 ने कहा कि अपनी सोच को कहीं और निवेश करने से बेहतर होगा कि और हम अपने समुदाय के बदलाव के लिए काम करें.

साल 2022 के मिस यूनिवर्स का खिताब USA की आर’बोनी गेब्रियल ने जीता है. रविवार सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका के ल्यूसियाना स्थित न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में साल 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने आर’बोनी गेब्रियल को नई मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया. मिस यूनिवर्स की सूची में कुल 16 नाम थे. भारत की दिविता राय ने भी इस सूची में अपना नाम बनाया था लेकिन वह आगे नहीं जा सकीं.

आर बोनी गेब्रियल के मिस यूनिवर्स बनने को लेकर उनसे पूछा गया एक सवाल सुर्खियां बटोर रहा है. उनसे पूछा गया, “यदि आप मिस यूनिवर्स जीतती हैं, तो आप इसे एक सशक्त और प्रगतिशील संगठन साबित करने के लिए कैसे काम करेंगी ?” इस सवाल को लेकर आर बोनी गेब्रियल के जवाब ने उन्हें मिस यूनिवर्स के खिताब के और नजदीक कर दिया.

उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैं इसे एक परिवर्तनकारी नेता के रूप में इस्तेमाल करूंगी. एक बहुत ही भावुक डिजाइनर के रूप में, क्योंकि 13 साल से सिलाई कर रही हूं. मैं फैशन को अच्छाई के लिए एक ताकत के रूप में इस्तेमाल करूंगी. जब मैं अपने कपड़े बनाती हूं तो मैं प्रदुषण के लिए जिम्मेदार दोबारा प्रयोग में लाई जा सकने वाली सामग्री का संपूर्ण इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगी.”

आर बोनी गेब्रियल ने अपने जवाब में आगे कहा, “मैं उन महिलाओं को सिलाई कक्षाएं देती हूं, जो मानव तस्करी और घरेलू हिंसा जैसी समस्याएं झेल चुकी हैं.” मिस यूनिवर्स 2022 ने कहा कि अपनी सोच को कहीं और निवेश करने से बेहतर होगा कि और हम अपने समुदाय के बदलाव के लिए काम करें. किसी बदलाव के लिए अपनी अनूठी प्रतिभा का सही जगह उपयोग करना बहुत जरुरी है.

उन्होंने कहा कि हम सभी के पास कुछ खास है, और जब हम उन बीजों को अपने जीवन में या दूसरे लोगों के जीवन में बोते हैं, तो हम उनकी दुनिया बिल्कुल बदल देते हैं और हम उसे बड़े बदलाव के लिए एक वाहक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button