नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने की स्वच्छता की समीक्षा, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अभियान चलाकर कार्रवाई के दिए निर्देश…

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत प्रदेशभर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति आम नागरिकों को जागरुक करने के लिए दिनांक 15 से 20 अप्रैल 2023 तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत प्रदेशभर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति आम नागरिकों को जागरुक करने के लिए दिनांक 15 से 20 अप्रैल 2023 तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का क्रय- विक्रय एवं उपयोग करने वाले सभी चिन्हित संस्थानों को नोटिस जारी किए जाएं कि वह किसी भी स्थिति में प्रतिब्रधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें यदि फिर भी उनके यहां उपयोग पाया जाए तो नियमानुसार कडी कार्रवाई करें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने आज स्वच्छता की समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
       
नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित स्वच्छता समीक्षा बैठक में निगमायुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है तथा इसके लिए सभी अधिकारी तैयार रहें और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मापदंडो के अनुसार सभी बिन्दुओं की पूरी तैयारी करें। बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने पिछले सर्वेक्षण में जिन बिन्दुओं पर निगम को कम नम्बर मिले थे उनके बारे में चर्चा की तथा उन सभी में सुधार लाने के निर्देश दिए।
         
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को लेकर आम नागरिकों को जागरुक करने के साथ ही इसका क्रय व विक्रय एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए दिनांक 15 से 20 अप्रैल 2023 तक अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत शहर के सभी मॉल-शॉपिंग सेंटर, सिनेमा घर एवं पर्यटन स्थल, स्थानीय बाजार, सब्जी मंडी, मछली बाजार आदि, सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के संग्रहकर्ता , वितरक , थोक व्यापारी, फूल विक्रेताओं सहित पथ विक्रेता, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं रेल्वे स्टेशन, होटल एवं रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट एवं बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
       
बैठक में अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर दिए निर्देश

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने स्वचछता के सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति देखी और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि शहर में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उन सभी को ग्रीन नेट से अनिवार्यतः ढकें अन्यथा संबंधित भवन अधिकारी कार्रवाई करें। चयनित गंदी बस्तियों में निगम के अधिकारी निरीक्षण करें तथा स्वच्छता को लेकर जो भी कार्य होने हैं तत्काल पूर्ण कराएं। वहीं नाले व वाटर बॉडी की सफाई पर विशेष ध्यान दें और 5 चिन्हित वाटर बॉडी को 3 दिवस में साफ करें। इसके साथ ही सभी 108 बल्क वेस्ट जेनरेटर के यहां 10 दिवस में दो-दो पिट बनवाना सुनिश्चित करें। वहीं होम कम्पोस्टिंग को लेकर नागरिकों को जागरुक करें। डोर टू डोर कचरा वाहन की निरंतर मॉनीटरिंग करें और सीएसआर मद से जीपीएस लगवाए। वहीं आत्म निर्भर वार्ड में 11 पार्क में पिट बनने थे जो कि नहीं बने जिसको लेकर उपायुक्त श्री सुनील चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही शहर में 20 सेल्फी प्आइंट बनाए जाएं तथा सीटीपीटी की निरंतर मॉनीटरिंग करें।

Related Articles

Back to top button