Noida: कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर बवाल, पूर्व IAS अफसर और महिला के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर रिटायर IAS और महिला के बीच जमकर मारपीट हुई है। नोएडा में रिटायर IAS आरपी गुप्ता ने लिफ्ट से कुत्ते को ले जाने से मना किया तो एक महिला और पति ने पीट दिया। रिटायर IAS ने भी महिला पर हाथ छोड़ा। मारपीट हंगामे का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

नोएडा. लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर रिटायर IAS और महिला के बीच जमकर मारपीट हुई है। नोएडा में रिटायर IAS आरपी गुप्ता ने लिफ्ट से कुत्ते को ले जाने से मना किया तो एक महिला और पति ने पीट दिया। रिटायर IAS ने भी महिला पर हाथ छोड़ा। मारपीट हंगामे का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। मामला फिलहाल पुलिस में पहुंच गया है। आरपी गुप्ता रिटायरमेंट के बाद सौर ऊर्जा निगम में चेयरमैन हैं। वो मूल रूप से गुजरात कैडर के आईएएस हैं। ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाने के पार्क लोरिएंट सोसायटी का है।

भारतीय सौर ऊर्जा निगम के चेयरमैन पूर्व आईएएस आरपी गुप्ता को नोएडा में एक महिला और उसके पति ने पीट दिया। पूर्व आईएएस आरपी गुप्ता ने भी महिला पर हाथ छोड़ा। मामला कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने से मना करने का है। पूर्व पर्यावरण सचिव और 1987 बैच के आईएएस रहे आरपी गुप्ता ने नोएडा अपने अपार्टमेंट की लिफ्ट में कुत्ता ले जाने से एक महिला को मना कर रहे थे लेकिन बात मारपीट तक पहुंच गई। महिला के पति ने भी गुप्ता की पिटाई की। मामला फिलहाल पुलिस में पहुंच गया है। आरपी गुप्ता रिटायरमेंट के बाद सौर ऊर्जा निगम में चेयरमैन हैं। वो मूल रूप से गुजरात कैडर के आईएएस हैं।

Related Articles

Back to top button