
टेक डेस्क. नोकिया जो कई सालो तक भारत के लोगो की मोबाइल फोन के मामले में पहली पसंद था। अब 60 साल में पहली बार नोकिया का लोगो चेंज हुआ है। नोकिया के नए लोगो में अलग-अलग अक्षरों में NOKIA लिखा हुआ है। इसमें नीले, पिंक, बैंगनी के साथ कई और रंगों का उपयोग किया गया है। जबकि पहले कंपनी का लोगो सिर्फ नीले रंग का था। इसके साथ ही कंपनी, मार्केट में फिर से अपना दब-दबा बनाना चाहती है।
एक इंटरव्यू में कंपनी के सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बताया की कंपनी का कनेक्शन स्मार्टफोन से दीखता है। अभी भी लोगो के दिमाग में नोकिया एक सफल मोबाइल फ़ोन ब्रांड के रूप में है मगर अब ऐसा नहीं है। अब कंपनी का मार्केट बदल गया है और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे इंटरव्यू में बताया की अब यह नई कंपनी नेटवर्क और औद्योगिक डिजिटलीकरण पर फोकस करेगी जो स्मार्टफोन कंपनी से बिल्कुल अलग है।
कंपनी ने अपना फोकस सर्विस प्रोवाइडर व्यापार पर किया हुआ है, जिसमें वो टेलीकॉम कंपनी को उपकरण की बिक्री करती है। लुंडमार्क ने बताया की कंपनी का व्यापार 21% बढ़ा था पिछले साल जो कि कुल सेल्स का 8 प्रतिशत या 2 अरब यूरो है। इसके साथ ही कंपनी दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनी के साथ 5G गियर उपलब्ध कराने की पार्टनरशिप भी कर रही है। इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया की भारत उनके लिए एक तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है और नार्थ अमेरिका उनकी कंपनी के लिए 2023 के मध्य से अच्छा साबित हो सकती है।