एटीएम से होने लगी नोटों की बारिश, 1000 हजार की जगह निकल रहे 5000 हजार

यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. यहाँ बैंक ऑफ इंडिया के एक ATM से नोटों की बारिश होने लगी. बैंक से 1000 हजार की जगह 500 रुपए निकलने लगे.

आगरा : यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. यहाँ बैंक ऑफ इंडिया के एक ATM से नोटों की बारिश होने लगी. बैंक से 1000 हजार की जगह 500 रुपए निकलने लगे. ऐसे में एटीएम से पैसा निकालने वालों की चाँदी हो गई. एटीएम से एंटर अमाउंट से 5 गुना ज्यादा निकल रहे पैसे.

बताया जा रहा की आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित बैंक ऑफ इंडिया के प्राची एनक्लेव शाखा के एटीएम मशीन का मामला है. इस एटीएम मशीन से रुपए निकालने वाले जिन लोगो को एटीएम से ज्यादा पैसा मिला वो लोग ट्रांजेक्शन करके वहां से रफूचक्कर हो गए. इसकी जानकारी जैसे ही बैंक को लगी तो मौके पर कैश कलेक्शन टीम पहुंच गई. कैश कलेक्शन टीम के CMS ने बताया अब तक इस एटीएम से 172000 रकम निकाली गई है. अब एटीएम से ज्यादा रकम निकालने वालों की तलाश की जा रही है.

वहीं एटीएम से पैसा निकलने वाले 4 लोगों ने करीब 16000 रुपए बैंक में आकर वापस किए है. इसके बाद एटीएम को तत्काल रूप से बंद कर दिया गया है.वहीं तकनीकी खराबी दूर करने में टीम जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button