SDM ज्योति मौर्या के समर्थन में ओम प्रकाश राजभर, मायावती को बताया प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा चेहरा…

वाराणसी : आगामी लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। ऐसे में पूर्वांचल के करीब 16 सीटों पर मजबूत पकड़ बनाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी लोकसभा चुनाव से पहले अपने पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में ओमप्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे और पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वही इस दौरान उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में एसडीएम ज्योति मौर्या का समर्थन किया, तो वही अखिलेश यादव को घमंडी बताते हुए मायावती को प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा चेहरा बताया।

विपक्ष के पास प्रधानमंत्री के लिए मायावती से बड़ा कोई चेहरा नही : राजभर

विपक्ष की गठबंधन और विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि प्रत्येक नेता ऊपर जाने की कोशिश करता है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में और देश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा मायावती का है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सामान्य और ओबीसी वर्ग का प्रधानमंत्री बन गया है, दलित वर्ग का प्रधानमंत्री बनना बाकी है। दलित वर्ग में सबसे बड़ा चेहरा मायावती है, इनसे बड़ा चेहरा देश में कोई नहीं है। समाजवादी पार्टी के द्वारा पीडीए वर्सेस एनडीए का एनिमेशन जारी किए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा ऐसा है तो पीडीए से सभी सामान्य वर्ग के नेताओं को इस्तीफा देकर चला जाना चाहिए। जब सामान्य वर्ग की जरूरत नहीं है, तो वह उस पार्टी में बेकार ही है।

पटना की गांधी मैदान में राजभर इस दिन भरेंगे हुंकार…

ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष गठबंधन की अगामी बैठक को लेकर कहा कि 7 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में एक बैठक आयोजित की गई है। पटना के गांधी मैदान में वंचित शोषित जागरण महारैली करेंगे। यदि विपक्ष एकता बना रहा है, तो मायावती , नीतीश कुमार, सोनिया गांधी, जयंत चौधरी , अखिलेश यादव और उसमे हमे (ओपी राजभर) को भी ले लीजिए। ऐसे में 70 प्लस सीट लोकसभा में ही जीत जाएंगे।

अखिलेश यादव के घमंड की वजह से किसी की नही पटती : राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के द्वारा कम बोले जाने की सलाह देने पर कहा कि हम इसलिए ज्यादा बोल रहे हैं क्योंकि वह दुनिया को बेवकूफ सकते है, और वह राजभर को भी बेवकूफ बनाने की कोशिश किया, तो राजभर ने समझा दिया। अखिलेश यादव पहले समझौता का सहूर सीखे, इस लिए उनसे किसी की नही पटती है। 16 सीट पर हमसे समझौता किए और 12 अपने प्रत्याशियों को मेरे पार्टी से लड़ा दिए। ऐसे में हमारे नेता कहा जाएंगे, उन्होंने मुझे लास्ट समय में मजबूर कर दिया। वह इस घमंड में बोल रहें है, वह बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को तोड़कर सरकार चलाया शायद वह भूल गए।

एसडीएम ज्योति मौर्या का ओपी राजभर ने किया समर्थन…

एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच हुए विवाद को लेकर देशभर में चर्चा बना है। कोई एसडीएम ज्योति मौर्या को बेवफा, तो कोई उनके पति को धोखेबाज बता रहा है। ऐसे में इन सभी चर्चाओं के बीच ओम प्रकाश राजभर ने एसडीएम ज्योति मौर्या का समर्थन करते हुए कहा कि “पुरुष करें तो रास लीला और महिला करे,तो कैरेक्टर ढीला” , महिलाओ की 50 प्रतिशत आबादी है। अभी नही लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आधी सीट आरक्षित करवाऊंगा, तब महिलाएं खुद कानून बनाएंगी। ओपी राजभर से जब पूछा गया कि ऐसे प्रकरण को लेकर आप बढ़ावा दे रहे है, तो उन्हों कहा कि हां मैं बढ़ावा दे रहा हूं, आप (पुरुष) मनमानी नही कर सकते।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button