गुरूवार को सुभासपा प्रमुख की सावधान यात्रा यूपी के बलिया पहुंचीं. सुभासपा कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का जोरदार स्वागत किया. बलिया पहुंचें ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने गठबंधन से जुड़े एक सवाल पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि समय-समय पर गठबंधन को लेकर समझौते हुए हैं.
कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा का गठबंधन महबूबा मुफ्ती से बीजेपी के समझौते को दर्शाता है, जबकि यह उम्मीद नहीं थी कि वह समझौता होगा. उन्होंने आगे बिहार की राजनीति का हवाला देते हुए कहा कि नितीश कुमार भी भाजपा से समझौता नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध थे. यहां तक कि इसे लेकर उन्होंने राजनीति से संन्यास तक लेने की बात कही थी, लेकिन वहां भी समझौता हुआ.
ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान में आगे कहा कि नितीश कुमार ने यह भी कहा था कि राजनीति छोड़ देंगे लेकिन कभी लालू यादव के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन वहां भी सरकार बन गई. उन्होंने कहा कि यूपी में किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि सपा और बसपा एक साथ एक मंच पर होंगे लेकिन दोनों ने मंच सांझा किया.
ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज भी देश और प्रदेश में भाजपा अकेले सरकार बनाने की हैसियत में नहीं है. 50 दलों को मिलाकर सरकार चल रही है. यूपी में 3 दलों को मिलाकर सरकार है, बिहार में 2 दलों को मिलकर सरकार चल रही है. सब जगह गठबंधन की सरकारें चल रहीं हैं.
सुभासपा प्रमुख ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान गठबंधन बनते हैं, सरकार बन गई तो गठबंधन जारी रहता है, सरकार नहीं बनी तो गठबंधन का भी अस्तित्व नहीं रहता. यही अब तक का खेल रहा है.