Oscars: ऑस्कर 2022 अवार्ड घोषित, ‘CODA’ बनी बेस्ट फिल्म, Will Smith ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड…

रव‍िवार को ऑस्कर 2022 अवार्ड के विजेताओ की घोषणा कर दी गई है। 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स को 27 मार्च को कैल‍िफोर्न‍िया स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस के डॉल्बी थ‍िएटर में आयोजित किया गया था। भारत में ऑस्कर का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हुई।

बता दें, इस साल ऑस्कर अवार्ड के कार्यक्रम के होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye हैं। अवॉर्ड सेरेमनी में युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन में जान गंवा चुके लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और साथ ही अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन को अपना समर्थन दें।

फिल्म ‘CODA’ ने बेस्ट प‍िक्चर का 94वां एकेडमी अवॉर्ड अपने नाम किया। सुन ना पाने वाले ऐ पर‍िवार की कहानी को दर्शती इस फिल्म ने ऑस्कर जीत मिसाल पेश की है। वही, Will Smith को फिल्म King Richard के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेते वक्त विल भावुक हो गए और पूरी टीम को धन्यवाद कहा। Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye फ‍िल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

ऑस्कर मे भारत की तरफ Writing With Fire बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थी। लेकिन अवॉर्ड जीतने से चूक गई।

Related Articles

Back to top button