मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलकर ओवैसी ने किया पोस्ट, कहा- ‘तुम हो फिरौन, तो मूसा भी जरूर आएगा…’

मुख़्तार के परिवार से मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा कि, "आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया..."

UP में माफिया मुख्तार अंसारी के मौत के बाद सियासत तेज होती नजर आ रही है। इस बीच खबर है कि रविवार की रात AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार के पैतृक गांव ग़ाज़ीपुर में उसके घर परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थें। जहां ओवैसी ने उसके परिवार से मिलकर उनकी खैरियत ली। जिसके बाद AIMIM चीफ ने इस पूरे मुलाकात की एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया है।

दरअसल, मुख़्तार के परिवार से अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा कि, “आज मरहूम #मुख्तार_अंसारी के घर #गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं। इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो ‘फिरौन’ तो ‘मूसा’ भी जरूर आएगा।”

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को UP के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान इस पूरे मामले के पीछे मुख्तार के परिवार ने जेल अधिकारीयों और सरकार पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुख्तार को जेल में धीमा जहर दिया गया था। जिसकी शिकायत भी उसने की थी। हालांकि, अस्पताल के तरफ से जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तहत अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

Related Articles

Back to top button