Pakistan Attacks on Iran: ईरान पर पाकिस्तान का जबरदस्त हमला! सुबह-सुबह बरसाए बम…

दरअसल, दो दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान के भीतर कई आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले किए थे। इस हमले के पीछे अपना बयान जारी करते हुए ईरान ने बताया की उसने अपने इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के बलोच मिलिटेंट समूह "जैश अल अद्ल" के दो ठिकानों को निशाना बनाया था।

पाकिस्तान ने आज तड़के ईरान के कई इलाकों में बमबारी कर दी। इसे प्रतिशोध की कार्रवाई माना जा रहा है क्योंकि दो दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान के भीतर कई आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले किए थे। ऐसा प्रतीत होता है की ईरान और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर पहुंच गए हैं। यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध, इजरायल और हमास के बीच भी युद्ध चल रहा है। लाल सागर में हुती विद्रोहियों द्वारा मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी के साथ अमेरिका और ब्रिटेन ने भी यमन पर हमला कर दिया है।

बोया पेड़ बबुल का तो आम कहाँ से होये! ये कहावत इस वक़्त पाकिस्तान पर सटीक बैठता है। अपने द्वारा पाले पोषे गए आतंकियों के वजह से आज पाकिस्तान चौतरफा घिरता नजर आ रहा है। जैसा की आप सभी जानते होंगे हाल के कुछ दिन पाकिस्तान और वहां की जनता के लिए बहुत ही ख़राब बीता है। एक तरफ गरीबी, दूसरी तरफ खुद अपनी अवाम द्वारा बगावत और अब अपने साथी देश ईरान द्वारा हमले से पाकिस्तान ख़ासा बौखला गया है। इसी बौखलाहट के चलते आज तड़के पाकिस्तान ने ईरान द्वारा किये गए हमले का जवाब देते हुए कई इलाकों में बमबारी कर दी। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के बुद्धिजीवियों का मानना है की पाकिस्तान द्वारा ये हमला प्रतिशोध की कार्रवाई है।

दरअसल, दो दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान के भीतर कई आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले किए थे। इस हमले के पीछे अपना बयान जारी करते हुए ईरान ने बताया की उसने अपने इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के बलोच मिलिटेंट समूह “जैश अल अद्ल” के दो ठिकानों को निशाना बनाया था। ईरान के इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया और उसी का जवाब देते हुए आज सुबह उसने ईरान में बमबारी कर हमला कर दिया। हालाँकि यह हमला कहा हुआ और कब हुआ इसका कोई भी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं मिल पाया है।

इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी मीडिया का कहना है की, उनके द्वारा यह हमला ईरान में बीएलए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं। पाकिस्तान द्वारा दावा किया गया है कि ईरान के अंदर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी व बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे बलूच अलगाववादी उग्रवादी समूह सक्रिय हैं, जो पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते आये हैं।

साथ ही पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया है कि बलूचिस्तान लिबरेशन फ़्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ईरान में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचते हुए उसपर हमले करते हैं। पाकिस्तान का यह भी दावा है कि ईरान ऐसे संगठनों को आश्रय देकर उनको बढ़ावा देता है। वहीं ईरान इन सभी दावों का शुरू से ही खंडन करता आया है।

Related Articles

Back to top button